Vocational Teacher Recruitment Scam: सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत प्रशिक्षक लगाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
विजय शर्मा
जयपुर। सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत प्रशिक्षक लगाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। स्कूलों में व्यवसायिक प्रशिक्षक की नियुक्ति दिलाने के लिए दलाल अभ्यर्थियों को ठेके पर नौकरी लगाने की गारंटी देकर डेढ़ से दो लाख रुपए तक वसूल रहे है। इसी प्रकरण में एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसने इस योजना और स्कूल शिक्षा परिषद की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए है। ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत स्कूल शिक्षा परिषद ने सत्र 2024 के लिए यह काम निजी फर्मों को दे दिया। करीब 2900 पदों पर निजी फर्म अपने स्तर पर प्रशिक्षकों को नियुक्त कर रही है।
अभ्यर्थी: स्थायी नौकरी है क्या और हटा तो नहीं देंगे।
दलालः कंपनी का टेंडर पूरा हो जाएगा तो दूसरी कंपनी आ जाएगा कोई दिक्कत नहीं है।
अभ्यर्थीः आगे कोई परेशानी तो नहीं आएगी।
दलालः 2013 के लगे हैं अभी तक। मैं 22-23 लोगों का लगवा रहा हूं, मेरे घर-परिवार वालों को भी लगवा रहा हूं ऐसा थोड़े ही हूं।
अभ्यर्थीः तो आप सही बता दो। बेरोजगार हूं, घर वालों को क्या बोलूंगा।
दलालः डेढ़ लाख रेट है। लास्ट 1.25 दे देना, आपकी इच्छा हो तो कोई जबरदस्ती नहीं है आ जाना।
अभ्यर्थीः ये बड़ी बात हैं मेरे लिए घर वालों को बोलना पड़ेगा
दलालः कोई बड़ी बात नहीं है, लोग पेपर वाली परीक्षा के 10-10 लाख रुपए पहले फेंक देते हैं आपका तो सीधा काम है कोई पेपर थोड़ी चाहिए।
यह सुनने में में आया है लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत आती है तो हम इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे।
-अनुपमा जोरवाल, राज्य परि. आयुक्त व निदेशक समग्र शिक्षा राजस्थान