जयपुर

राजस्थान की बनेगी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, अब बनेगा एक्टिविटी बुक बैंक

www.patrika.com/rajasthan-news तैयार हो रही रैफरेंस बुक्स, खेल—खेल में सीखेंगे बच्चे, कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मिलेगा लाभ

2 min read
Oct 04, 2018
Scert, Udaipur make a Activity book bank

जयपुर। विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें खेल—खेल में सीखने के अवसर मिलेंगे। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर ने हाल ही लर्निंग आउटकम्स बेस 10 एक्टिविटी बुक बैंक तैयार कि जा रहे हैं। ये बुक बैंक शिक्षक को प्रत्येक लर्निंग आउटकम पर विभिन्न गतिविधियों का संकलन प्रस्तुत करेंगे। ये एक तरह से शिक्षण नियोजन के लिए रैफरेंस बुक्स हैं। इन बुक्स से विद्यार्थियों को खेल—खेल में पढ़ाई कराई जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों के लिए भी शिक्षक व्यूह रचना तैयार की गई है। नेशलन अचीवमेंट सर्वे 2019 की तैयारी इसके माध्यम से की जा रही है। अब बच्चों की पढ़ाई पाठयक्रम आधारित नहीं होकर पाठयचर्या पर आधारित होगी। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत हर बच्चे के सीखने के स्तर को सुनिश्वित किया जाएगा। कोई भी बच्चा अपने कक्षा के स्तर से नीचे नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

सभी राज्यों में होगा लागू
इसे राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने वाला राजस्थान पहला राज्य बना है। अब इसे पूरे देशभर में लागू करने की तैयारी एनसीईआरटी कर रहा है। एनसीईआरटी ने हाल ही इस संबंध में सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं। मानव संसाधन विकास मंंत्रालय की ओर से एनसीईआरटी के समर्थन से पूरे भारत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कक्षावार व विषयवार लर्निंग आउटकम्स का विकास किया गया है।

ऐसे बनेगा एक्टिविटी बुक बैंक
एससीईआरटी की ओर से कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 के लिए शिक्षण नियोजन के लिए रेफरेंस मैटेरियल तैयार किया गया है। लर्निंग आउटकम्स को दैनिक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से तैयार किया गया है। ये लर्निंग आउटकम्स बच्चों की कक्षा के स्तर से तैयार किए गए हैं। इन रैफरेंस बुक्स को प्रदेश के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 के लिए दिया जाएगा।

दैनिक जीवन के उदाहरणों से समझाएंगे
गतिविधि बुक बैंक व शिक्षण व्यूह रचना के आधार पर शिक्षक प्रत्येक लर्निंग आउटकम को बच्चों में सुनिश्चित करेंगे। अब बच्चों को शिक्षण के तरीके किताबओं से हटाकर पाठयचर्या पर आधारित होंगे।
डॉ.अमृता दाधीच, प्रभारी अधिकारी, एक्टिविटी बुक बैंक, एससीईआरटी

Published on:
04 Oct 2018 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर