जयपुर

sewage overflow: तीन कॉलोनियों में सीवरेज ओवरफ्लो, सड़कों पर भरा गंदा पानी

गोनेर में तीन कॉलोनियों के निवासी जेडीए की अनदेखी की वजह से नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। कस्बे की शिव कॉलोनी, न्यू कॉलोनी और गंगासागर कॉलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Sep 25, 2024
Goner Village

जयपुर. गोनेर में तीन कॉलोनियों के निवासी जेडीए की अनदेखी की वजह से नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। कस्बे की शिव कॉलोनी, न्यू कॉलोनी और गंगासागर कॉलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह हालात पिछले डेढ़ महीने से बने हुए हैं। सीवर का पानी सड़क पर भर जाने के कारण वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है, साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इस कारण से बीमारियां फैलने का खतरा भी पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सरपंच मीना पटवा व जेडीए के अधिकारियों से भी की है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

मुंह पर कपड़ा लगा कर निकलने पर मजबूर

जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि हमने समस्या के समाधान के लिए काम शुरू कर दिया है लेकिन पानी भरने से काम प्रभावित हो रहा है। वहीं स्थानीय निवासी ओमप्रकाश शर्मा का कहना है कि डेढ़ महीने से ज्यादा समय से कस्बे की तीन कॉलोनियाें में सीवर का पानी भरा हुआ है। पानी की सड़ांध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोग मुंह पर कपड़ा लगा कर निकलने को मजबूर है। सड़क पर पानी भरा होने के कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती है। सुरेश व्यास का कहना है कि सीवरेज का पानी घरों के आगे जमा होने से लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। जेडीए मिट्टी डालकर लीपापोती कर रहा है।

जल्द करेंगे समाधान

बरसात के कारण काम प्रभावित हो रहा था। सीवर लाइन की गहराई ज्यादा होने व पानी को लेवल ऊपर आने से जेसीबी मशीन से काम नहीं नहीं हो रहा था, इसके लिए पोकलेन मशीन मंगवाई है। डीवाटरिंग कर सीवर लाइन ठीक करने का काम शुरू करवाकर जल्द ही समाधान करवा दिया जाएगा।

मुकेश कुमार मीना

एक्सईएन जेडीए जोन 9

Updated on:
25 Sept 2024 01:05 pm
Published on:
25 Sept 2024 01:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर