Rajasthan Weather: 312.53 आरएल मीटर तक पहुंचा गेज, जल्द खुल सकते हैं बांध के गेट, त्रिवेणी का 2.40 मीटर बहाव, आज शाम तक बांध में और बढ़ेगा पानी।
Triveni River Flow: जयपुर। राजस्थान में मानसून की दस्तक अब रंग दिखाने लगी है। टोंक, भीलवाड़ा सहित आसपास के इलाकों में हो रही झमाझम बारिश ने बीसलपुर बांध को राहत दी है। मंगलवार को मात्र छह घंटे में ही बांध में तीन सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है, जिससे जलस्तर में तेजी से वृद्धि की संभावना बन गई है।
सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे बीसलपुर बांध का गेज 312.50 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। दोपहर 12 बजे तक यह स्तर बढ़कर 312.53 आरएल मीटर हो गया। यानी मात्र छह घंटे में ही तीन सेंटीमीटर पानी का इजाफा हुआ। यह स्थिति बताती है कि बारिश की गति और त्रिवेणी नदी की सक्रियता से बांध में अब निरंतर पानी आना शुरू हो गया है।
भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश के चलते त्रिवेणी नदी भी बहने लगी है। मंगलवार सुबह 6 बजे तक त्रिवेणी का गेज 2.40 मीटर दर्ज किया गया। यह नदी बीसलपुर बांध में ही आकर मिलती है। हालांकि त्रिवेणी का पानी बांध तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक बांध के जलस्तर में और अधिक वृद्धि देखने को मिल सकती है।
बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। 23 जून को सुबह 6 बजे यह गेज 312.47 आरएल मीटर था, जो 24 जून को सुबह बढ़कर 312.50 और फिर दोपहर तक 312.53 आरएल मीटर हो गया। यानी 24 घंटों में 6 सेमी और 6 घंटों में 3 सेमी पानी की आवक दर्ज हुई है।
अब तक बीसलपुर बांध के गेट सात बार खोले जा चुके हैं। इस बार मानसून की शुरुआती सक्रियता को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यदि इसी रफ्तार से बारिश जारी रही, तो जल्द ही जलस्तर इतना बढ़ सकता है कि बांध के गेट एक बार फिर खोले जा सकें। यह स्थिति न केवल किसानों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि अजमेर, जयपुर सहित अन्य शहरों की जलापूर्ति के लिए भी शुभ संकेत मानी जा रही है।
बीसलपुर बांध में पानी की तेजी से हो रही आवक मानसून की अच्छी शुरुआत का संकेत दे रही है। त्रिवेणी नदी का बहाव और स्थानीय बारिश मिलकर बांध को भरने की दिशा में बड़ा योगदान दे रहे हैं। आने वाले दिनों में यदि बारिश की यह गति बनी रही, तो बीसलपुर एक बार फिर लबालब होकर प्रदेश के लिए खुशियां लेकर आएगा।