जयपुर

Shyam Baba : पग-पग पर हो रही श्याम भक्तों की मान-मनुहार, जगह-जगह लगे भंडारे

श्रीमाधोपुर में श्री सांवरिया सेठ मंडल मन्यावाली पोलादास स्कूल के कॉरनर पर लगे शिविर में श्याम भक्तों के लिए दिन रात सेवा में लग रहे है। श्याम प्रेमी पूरण दास ने बताया कि श्याम भक्तों के लिए भंडारे में शिविर का आयोजन किया जा रहा है

less than 1 minute read
Mar 08, 2025

- बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला परवान पर, रंग-बिरंगे निशान के साथ नाचते-गाते पहुंचे रहे पदयात्री

जयपुर। श्रीमाधोपुर में श्री सांवरिया सेठ मंडल मन्यावालीपोलादास स्कूल के कॉरनर पर लगे शिविर में श्याम भक्तों के लिए दिन रात सेवा में लग रहे है। श्याम प्रेमी पूरण दास ने बताया कि श्याम भक्तों के लिए भंडारे में शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निःशुल्क भोजन, नाश्ता, गर्म पानी ,दवाइयां चाय कॉफी तवे की रोटी आदि की व्यवस्था व ठहरने की उत्तम व्यवस्था के लिए श्याम प्रेमियों ने आने वाले भक्तों के लिए पलक पावड़े बिछा रखे हैं जो दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं। दिल्ली, कोलकाता, रेवाड़ी, नारनौल, खेतड़ी, सिंघाना, नीमकाथाना, कांवट आदि जगहों से श्याम भक्त, श्याम बाबा की जय, खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाणधारी की जय आदि के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हरियाणा से आए भक्त रामलाल, परवीन, जगदेव आदि ने बताया कि सैकड़ों किलोमीटर की दूरी से नाचते गाते कब पूरी हो जाती है श्याम भक्तों को पता भी नहीं चलता है। सिर्फ बाबा श्याम के दर्शन की ललक ही तप्तक दिखाई दे रही थी। ट्रकों, पिकअप, टैंपो, ट्रॉली आदि में श्याम की झांकी सजाते हुए जोत जलती हुई आगे बढ़ रही थी।

Published on:
08 Mar 2025 08:29 am
Also Read
View All

अगली खबर