जयपुर

दुबई में बैठा सरगना, फ्लाइट से असम व अरुणाचल से जयपुर भिजवाता ऐसी चीज, तस्कर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Rajasthan ​​Crime: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हत्थे चढ़े तस्कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि गिरोह का सरगना दुबई में बैठा हुआ है और वहां से ही...

2 min read
Feb 27, 2025

जयपुर। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बुधवार को वैशाली नगर थाना अंतर्गत सिरसी रोड पर एक सिमकार्ड तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि फ्लाइट से असम व अरुणाचल प्रदेश से साइबर ठगी के लिए सिम मंगवाते हैं। गिरोह का सरगना अभिषेक दुबई में बैठा है और वहां से ही ठगी की वारदात को अंजाम देता है। साइबर ठगों के अलावा सट्टा लगवाने वालों को भी तस्करी कर मंगवाई गई सिम उपलब्ध करवाते हैं।

एजीटीएफ के एडीजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित गुर्जर बस्ती निवासी यशवंत सिंह पंवार (21) को वैशाली नगर थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। एजीटीएफ सदस्य हेमंत शर्मा को असम से भारी मात्रा में सिम कार्ड मंगवाने की सूचना मिली थी।

इस पर एएसपी सिद्धांत शर्मा व निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम ने आरोपी यशवंत को सिरसी रोड स्थित एक चाय की थड़ी पर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ सटोरियों को सिम कार्ड देने आया है। उसके पास 61 एक्टिव सिम व दो मोबाइल मिले। इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गई।

सरगना एजेंट के जरिए भिजवाता सिम

एडीजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि आरोपी यशवंत से पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का गांधी पथ स्थित लालरपुरा निवासी सरगना अभिषेक उर्फ अन्ना पुत्र महेश दुबई में रह रहा है। अभिषेक ने फ्लाइट से असम से कुरियर के जरिए मोबाइल सिम जयपुर भिजवाई थी।

असम व अरुणाचल प्रदेश में अभिषेक के लिए सिम कार्ड एकत्र करने के लिए एजेंट काम करते हैं। आरोपी अभिषेक दुबई से सट्टा लगवाने और अन्य ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए साइबर ठगी करता है। जयपुर में ऑफिस भी खोल रखा है। एजीटीएफ टीम ऑफिस की तस्दीक करने में जुटी है।

दुबई में ठगी का कॉल सेंटर

गिरोह के सरगना अभिषेक ने दुबई में कॉल सेंटर खोल रखा है। सिम बॉक्स में भारतीय नंबर की इन सिमों को लगाने पर यह एक्टिव हो जाती हैं। फिर दुबई में कॉल सेंटर के जरिए विभिन्न गेमिंग ऐप और अन्य तरीकों से साइबर ठगी की जाती है।

इनके नाम उगले, भारी मात्रा में मिलीं सिम

आरोपी यशवंत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गिरोह में जयपुर के शास्त्री नगर निवासी योगेन्द्र खिंची उर्फ रोनी उर्फ रवि व रॉकी, पंजाब निवासी गुरु, हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी इंद्र, जतिन व हरमीत सिंह भी काम करते हैं। आरोपी यशवंत ने इनके पास कई फर्जी सिम होना बताया है।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर