Fake Degree Gang: गौर करने वाला जवाब भी भेजा, जिसमें बताया कि 11 कर्मचारी कार्रवाई के विरोध में कोर्ट स्टे ले आए। कोर्ट स्टे हटने के बाद इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।
मुकेश शर्मा
प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी कर नौकरी में आने वाले तथाकथित कर्मचारी कानूनी प्रक्रिया को कानूनी पेच में उलझाने में माहिर हैं। ऐसा ही मामला माध्यमिक शिक्षा विभाग में देखने को मिला है।
एसओजी ने अनुसंधान कर स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखा कि उनकी विभिन्न आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी में आने वाले 210 अभ्यर्थियों की सूची भेजी। शिक्षा विभाग ने एसओजी को जवाब में 54 कर्मचारियों की सूची भेजी है, जिसमें से 5 को बर्खास्त व 28 को निलम्बित किया और 14 के खिलाफ कार्रवाई प्रक्रियाधीन है व शेष के खिलाफ अभी जांच चल रही है। 37 के खिलाफ चार्जशीट प्रक्रियाधीन है।
गौर करने वाला जवाब भी भेजा, जिसमें बताया कि 11 कर्मचारी कार्रवाई के विरोध में कोर्ट स्टे ले आए। कोर्ट स्टे हटने के बाद इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।
एसआइटी में शामिल कुछ सदस्यों के यह बात गले नहीं उतर रही है कि फर्जी डिग्री लेकर नौकरी में आ गए। लेकिन फर्जी डिग्री लेने वाले उस विषय की पढ़ाई ही नहीं की तो ऐसे लोग प्रतियोगी परीक्षा में कैसे पास हो गए। एसआइटी ने जेईएन भर्ती परीक्षा में सरकारी विभाग उनके यहां भर्ती हुए कार्मिकों की कुंडली खंगाले तो बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री के मामले सामने आशंका जताई। लेकिन सरकारी विभाग आंख मूंद बैठे हैं।
पीटीआइ, थर्ड ग्रेड टीचर, लाइब्रेरियन, वन रक्षक, एनआइए, प्राध्यापक हिंदी स्कूल, हिंदी संस्कृत स्कूल शिक्षा, प्राध्यापक फस्ट ग्रेड, प्राध्यापक कृषि, स्कूल शिक्षा, ग्राम सेवक, जेईएन, जेल प्रहरी, पटवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य कई परीक्षाएं।
महिला सुपरवाईजर भर्ती परीक्षा - 2018
वन रक्षक भर्ती परीक्षा - 2020
एसआइ भर्ती परीक्षा - 2021
हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा - 2022
राजस्व अधिकारी (आरओ) व अधिशाषी अधिकारी (ईओ) भर्ती परीक्षा - 2022
एसओजी के डीआइजी परिस देशमुख ने बताया कि एसआइटी के बनने के बाद जांच में 5 प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपरलीक करने के मामले सामने आए और कई परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाने, नकल करवाने या फिर अन्य तरह से गड़बड़ी करने के मामले सामने आए। एसआइटी अब तक 264 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी।
05 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला,
28 को निलंबित किया
14 के खिलाफ कार्रवाई प्रक्रियाधीन,
शेष आरोपियों के खिलाफ जांच लंबित
एसआईटी ने कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों में हुई भर्तियों में फर्जी डिग्री व डमी अभ्यर्थियों की तस्दीक करवाने के लिए लिखा है। कुछ के जवाब भी आएं हैं। अभी बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ आई शिकायत की जांच करना शेष है।
वी.के. सिंह, एडीजी, एसओजी-एटीएस