निरीक्षण के दौरान जनाना अस्पताल में मरीजों से बात करती चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़।
जयपुर। जनाना अस्पताल चांदपोल में नवनिर्मित भवन में कुछ विभागों को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा और पुराने भवन की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने गुरूवार को जयपुर के जनाना अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के पुराने भवन की स्थिति को देखा और कहा कि भवन में मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की आवश्यकता है। इसके लिए कुछ विभागों को शीघ्र नए भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
राठौड़ ने हेल्प डेस्क, आईसीयू, लेबर रूम, सोनोग्राफी कक्ष, सामान्य वार्ड सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने सहित पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को सुव्यस्थित करने के निर्देश दिए। जनाना अस्पताल के बाद प्रमुख शासन सचिव ने कांवटिया अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां रोगी भार को देखते हुए पंजीयन काउंटर एवं दवा काउंटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।