जयपुर

Jaipur Crime: जयपुर में बेटे ने बाप को क्यों मार डाला? सामने आई ये हैरान कर देने वाली वजह

Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ​क​लयुगी बेटे ने कैंची से वार कर अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Apr 09, 2025
पुलिस जीप (फोटो: पत्रिका)

Jaipur Crime News: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ​क​लयुगी बेटे ने कैंची से वार कर अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना जयपुर में मुरलीपुरा थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मुरलीपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि बेटे का किसी बता को लेकर अपने पिता से झगड़ा हो गया था। गुस्से में बेटे ने अपने पिता पर कैंची से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है।

पुलिस हिरासत में हत्यारा बेटा

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रमेश प्रजापत निवासी मुरलीपुरा के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी बेटे आशीष को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

शराब के नशे में पिता करता था मारपीट

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिता शराब के नशे में बेटे से मारपीट करता था और आए दिन घर में झगड़ा करता था। जिससे प्रताड़ित होकर बेटे ने पिता की हत्या कर डाली। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर