जयपुर

महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत, जयपुर होकर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइम

Mahakumbh 2025 Special Train: महाकुंभ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए रेलवे ने जयपुर के रास्ते उदयपुर और बाड़मेर से 1-1 स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।

less than 1 minute read
Jan 16, 2025

Mahakumbh 2025 Special Train : जयपुर। महाकुंभ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए रेलवे ने जयपुर के रास्ते उदयपुर और बाड़मेर से 1-1 स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप) उदयपुर से 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे रवाना होकर रात 8:55 बजे जयपुर पहुंचेगी। 15 मिनट बाद जयपुर से रवाना होकर अगले दिन रात 9 बजे धनबाद पहुंचेगी। धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप) 21 जनवरी को रात 11 बजे धनबाद से रवाना होकर तीसरे दिन रात 1:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद यह सुबह 9:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

बाड़मेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप) बाड़मेर से 19 जनवरी को शाम 5:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 3:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। 10 मिनट ठहराव के बाद यह तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंचेगी। बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को रात 11 बजे बरौनी से रवाना होकर तीसरे दिन रात 2:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद यह दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

ये दोनों ट्रेनें जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

Updated on:
16 Jan 2025 08:15 pm
Published on:
16 Jan 2025 08:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर