जयपुर

छात्र 2013 में 12वीं पास, मार्कशीट फेल की….गलती का एमटेक में खुलासा, जानें पूरा मामला

छात्र 2013 में 12वीं पास हो गया, उसके आधार पर बीटेक पूरी कर ली। वर्ष 2018 में एमटेक करते समय 12वीं मार्कशीट फेल की जारी होने का खुलासा हुआ।

2 min read
Aug 08, 2025
Rajasthan high court (Patrika Photo)

जयपुर। छात्र 2013 में 12वीं पास हो गया, उसके आधार पर बीटेक पूरी कर ली। वर्ष 2018 में एमटेक करते समय 12वीं मार्कशीट फेल की जारी होने का खुलासा हुआ। हाईकोर्ट ने इस मामले में स्कूल को दोषी मानते हुए टिप्पणी की कि छात्र किसी अन्य की गलती क्यों भुगते? छात्र को बेवजह प्रताड़ना झेलनी पड़ी, जिसके लिए स्कूल उसे एक लाख रुपए हर्जाना दे। साथ ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से एक माह में सही मार्कशीट जारी करने को कहा।

न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड ने मनीष सैनी की सात साल पुरानी याचिका पर यह आदेश दिया। याचिकाकर्ता ने सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी की एसएम निमावत स्कूल में 12वीं कक्षा की पढ़ाई की। वर्ष 2012 में वह रसायन विज्ञान विषय में फेल हो गया। इसके बाद पूरक परीक्षा दी और उसमें भी फेल होने पर कंपार्टमेंट का फॉर्म भरा। स्कूल ने गलती से याचिकाकर्ता के आवेदन में रसायन विज्ञान के साथ भौतिकशास्त्र व गणित सहित सभी पांच विषय भर दिए। स्कूल ने पास बताकर बिना मार्कशीट टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) जारी कर दी।

ये भी पढ़ें

भारत में ही रहेगी ‘सेहर’… ऑस्ट्रेलिया में जन्मी बच्ची को मिलेगा पिता का प्यार, राजस्थान हाईकोर्ट ने किया समाधान

इसके बाद छात्र ने बीटेक में दाखिला लेकर पढ़ाई पूरी कर ली, लेकिन एमटेक में प्रवेश के समय उससे 12 वीं की मार्कशीट मांगी गई। स्कूल से मार्कशीट लेने पर पता चला कि उसे चार पेपर में अनुपस्थित बताकर फेल कर दिया गया। याचिका में कहा कि याचिकाकर्ता ने 12वीं कक्षा पास कर ली, लेकिन स्कूल ने आवेदन में गलती कर दी। ऐसे में सही मार्कशीट जारी की जाए। सीबीएसई ने कहा कि 5पेपर भरे थे, लेकिन परीक्षा केवल रसायन विज्ञान विषय की दी बाकी पेपर में छात्र अनुपस्थित रहा।

कोर्ट ने कहा, छात्र की गलती नहीं

कोर्ट ने रिकॉर्ड देखकर कहा कि छात्र ने आवेदन पर केवल हस्ताक्षर किए, विषय व कोड स्कूल ने भरे। स्कूल ने रसायन विज्ञान के साथ अन्य विषय भी भर दिए। ऐसे में स्कूल की गलती रही। छात्र ने बीटेक की तीन साल की पढ़ाई पूरी कर ली। स्कूल की गलती के कारण सीबीएसई को बेवजह कोर्ट आना पड़ा।

Published on:
08 Aug 2025 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर