जयपुर

छात्र बोले:: भ​​विष्य को चिंतित हैं…परीक्षाओं से पहले तनाव में आ गए हैं

दोस्तों से बात होती है तो सब डरे हुए हैं। नींद भी ठीक से नहीं आ रही। स्कूल में पढ़ाई का माहौल तो है, लेकिन भविष्य को लेकर अनिश्चितता के कारण मानसिक दबाव लगातार बढ़ रहा है।

2 min read
Jan 15, 2026
  • - नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द करने के निर्णय से तनाव में छात्र

जयपुर। शहर के नीरजा मोदी स्कूल की सीबीएसई मान्यता रद्द होने के बाद स्कूल के सैकड़ों बच्चे मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा और वार्षिक परीक्षा की तैयारी के अहम समय में अचानक आए इस फैसले ने छात्रों का भविष्य अधर में डाल दिया है। बच्चे न तो मन लगाकर पढ़ाई कर पा रहे हैं और न ही उन्हें यह समझ आ रहा है कि अब वे आगे किस स्कूल में दाखिला लेंगे। बीच सत्र के दौरान सीबीएसई की ओर से लिया गया यह निर्णय छात्रों की वा​र्षिक परीक्षाओं की तैयारी में भी व्यवधान पैदा कर रहा है। बच्चों के मानसिक तनाव को देख अ​भिभावक भी परेशान हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों में दो बार अ​भिभावक सीबीएसई के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन कर चुके हैं।

-- किस तरह से परेशान हैं बच्चे

-- कक्षा 10वीं की छात्रा अनन्या (बदला हुआ नाम) का कहना है कि हमारी परीक्षाएं पास हैं। पहले ही बोर्ड का दबाव था, अब स्कूल की मान्यता खत्म होने से डर लग रहा है कि किस स्कूल में प्रवेश होगा। हर दिन घर में यही चर्चा होती है कि आगे क्या होगा। पढ़ने बैठते हैं तो दिमाग में यही चलता रहता है।

--कक्षा 11वीं की छात्रा साक्षी का कहना है कि हमने मेहनत से यहां तक पढ़ाई की है। अब अचानक सब कुछ अनिश्चित हो गया है। दोस्तों से बात होती है तो सब डरे हुए हैं। नींद भी ठीक से नहीं आ रही। स्कूल में पढ़ाई का माहौल तो है, लेकिन भविष्य को लेकर अनिश्चितता के कारण मानसिक दबाव लगातार बढ़ रहा है।

अ​भिभावकों की पीड़ा
बच्चों की यह हालत देखकर अभिभावक भी परेशान हैं। मान्यता रद्द होने के बाद अभिभावक दो बार सीबीएसई के फैसले के विरोध में सड़कों पर उतर चुके हैं, लेकिन अब तक बोर्ड की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। अभिभावकों का कहना है कि गलती प्रबंधन की हो सकती है, लेकिन सजा बच्चों को मिल रही है। अ​भिभावकों का कहना है कि सीबीएसई को बच्चों के हित में कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि उनका साल बर्बाद न हो।

Published on:
15 Jan 2026 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर