जयपुर

खुशखबरी, राजस्थान के 4.5 लाख पशुपालकों को एक साथ मिला सरकार का तोहफा, राशि बैंक खातों में जमा

CM Milk Subsidy Scheme: राजस्थान में डेयरी किसानों को मिली राहत, खातों में ट्रांसफर हुए 88.43 करोड़, CM भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, डेयरी किसानों के लिए अनुदान राशि जारी।

less than 1 minute read
May 27, 2025
सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो: सोशल

Farmers Welfare: जयपुर। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग साढ़े चार लाख पशुपालकों के खातों में 88.43 करोड़ रुपए की अनुदान राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी गई है। यह राशि 5 रुपए प्रति लीटर दूध के हिसाब से सहकारी समितियों से जुड़ी डेयरियों को दूध देने वाले पशुपालकों को प्रदान की गई है।

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि प्रदेश सरकार पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा 2025-25 में तय 500 करोड़ रुपए की राशि का सफल भुगतान कर दिया गया है।

मंत्री कुमावत ने आगे बताया कि जनवरी, फरवरी, मार्च व अप्रैल 2025 की बकाया 200 करोड़ रुपए की अनुदान राशि के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। यह राशि भी शीघ्र ही पात्र पशुपालकों के खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

यह योजना न केवल पशुपालकों को आर्थिक बल प्रदान कर रही है, बल्कि राज्य के दुग्ध उत्पादन क्षेत्र को भी मजबूती दे रही है।

Updated on:
27 May 2025 09:18 pm
Published on:
27 May 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर