जयपुर

Driver Exam New Syllabus: वाहन चालक भर्ती परीक्षा का सिलेबस बदला, जानिए अब कैसे होंगे सवाल ?

Sarkari Naukri Rajasthan: परीक्षा में राजस्थान पर जोर, संशोधित सिलेबस जारी, वाहन चालक भर्ती में बड़ा बदलाव, राजस्थान से आएंगे सीधे 50 सवाल।

2 min read
May 16, 2025

New Syllabus: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एक और अहम फैसला लेते हुए वाहन चालक भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस शुक्रवार को जारी कर दिया है। इससे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में राजस्थान से जुड़े प्रश्नों का वेटेज बढ़ाया गया था, जिसके बाद से अभ्यर्थी वाहन चालक परीक्षा में भी इसी तरह के बदलाव की मांग कर रहे थे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब वाहन चालक भर्ती परीक्षा के सिलेबस में भी राजस्थान से जुड़े टॉपिक्स का वेटेज बढ़ा दिया है।

अब परीक्षा में होंगे ये अहम बदलाव:

  • कुल प्रश्न: 120
  • कुल अंक: 200
  • परीक्षा समय: 2 घंटे
  • प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Objective Type)
  • नेगेटिव मार्किंग: लागू रहेगी
  • स्तर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की कक्षा 10 के स्तर का

नया संशोधित सिलेबस कुछ इस प्रकार होगा

विषय का नामप्रश्नों की संख्या
सामान्य हिंदी20
सामान्य अंग्रेज़ी15
राजस्थान का भूगोल20
राजस्थान इतिहास, कला एवं संस्कृति20
भारतीय संविधान5
राजस्थान राज्य की राजनीतिक व प्रशासनिक व्यवस्थाएं5
सामान्य विज्ञान5
सम-सामयिक घटनाएं (भारत)5
सम-सामयिक घटनाएं (राजस्थान)5
बेसिक कंप्यूटर ज्ञान5
सामान्य गणित15
कुल120 प्रश्न

राजस्थान से जुड़े 50 सवाल होंगे अहम

इस संशोधित सिलेबस में खास बात यह है कि 50 सवाल राजस्थान से संबंधित विषयों से पूछे जाएंगे, जिनमें राज्य का भूगोल, इतिहास, कला-संस्कृति, राजनीति एवं प्रशासनिक व्यवस्था तथा सम-सामयिक घटनाएं शामिल हैं। यह बदलाव राजस्थान के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।

23 नवम्बर को होगी परीक्षा

वाहन चालक सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसी वर्ष 23 नवम्बर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए 2756 पदों पर परीक्षा आयोजित होगी।

Updated on:
16 May 2025 05:00 pm
Published on:
16 May 2025 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर