जयपुर

एक साल में 28 बार आया जयपुर, नकली सोने की ईंट बेचकर 20 लाख ठगे, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा टटलू गैंग का सरगना

Rajasthan Crime News: राजस्थान में जयपुर में पुलिस ने नकली सोने की ईंटें बेचने वाले टटलू गैंग के सरगना को अरेस्ट किया है। आरोपी यहां चौथी बार नकली सोने की ईंट बेचने की फिराक में था।

2 min read
Dec 19, 2024

Jaipur Crime: जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने टटलू गैंग के सरगना को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से नकली सोने की 6 ईंटें बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपी ने छह वारदात करना स्वीकार की है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इरशाद अली कटूला (29) जुरहरा डीग का रहने वाला है।

आरोपी अलग-अलग गैंग के साथ लोगों को फोन कर सस्ता सोना उपलब्ध करवाने का झांसा दे नकली सोने की ईंटें देकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। गिरोह ने जयपुरए गुजरातए महाराष्ट्र में ठगी की वारदात करनी कबूली है।

आरोपी एक साल में 28 बार जयपुर में रुका

आरोपी पिछले एक साल में 28 बार जयपुर में रुका। तीन बार में करीब 20 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके पास से एक कार भी जब्त की है।


यह भी पढ़ें

यों पकड़ा आरोपी

थानाप्रभारी मदन कड़वासरा ने बताया कि सूचना मिली थी कि लाल कार में टटलू गैंग का सरगना इरशाद नकली सोने की ईंटों को मुहाना मंडी के पास बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने कांस्टेबल राजेश को बोगस ग्राहक बनाकर ठग से सोना खरीदने के लिए भेजा। दो लाख रुपए में सौदा तय हो जाने के बाद कांस्टेबल का इशारा पाते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर