जयपुर

राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, इस योजना के लिए 18 अगस्त से पहले करें आवदेन, मिलेंगे 7500 रुपए

राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए गुड न्यूज है। अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। जानिए योजना में आवेदन के लिए नियम और पात्रता-

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
Photo- Patrika

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की ओर से राज्य के सेवारत शिक्षकों के बेटा-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए पात्रता रखने वाले शिक्षक 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति की राशि पाठ्यक्रम के अनुसार 3000 से 7500 रुपए प्रति सत्र तक होगी।

ये भी पढ़ें

Bullet Train: राजस्थान के इन 7 जिले और 335 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जयपुर-उदयपुर सहित होंगे ये 9 स्टेशन

क्या है योजना के लिए पात्रता

इस योजना में वे शिक्षक पात्र हैं जो पिछले पांच वर्षों से किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में कार्यरत हैं और अजमेर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच तीन बार परीक्षक के रूप में कर चुके हैं।

केवल एक संतान के लिए दी जाएगी सुविधा

Photo- Ai

यह सुविधा केवल एक संतान के लिए दी जाएगी और शिक्षक की वार्षिक आय 14 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्रवृत्ति केवल एक शैक्षणिक सत्र के लिए दी जाएगी। अगले वर्ष के लिए नवीनीकरण हेतु पुन: आवेदन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट पर शुरू

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। वेबसाइट पर जाकर योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम और पारिवारिक आय के आधार पर दी जाएगी।

पाठ्यक्रम के अनुसार छात्रवृत्ति राशि

  • कॉलेज, बीएसटीसी, आईटीआई, एलएलबी: 3000
  • पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, नर्सिंग, फार्मेसी: 4500
  • बीएड व एमएड: 6000
  • मेडिकल, आयुर्वेद, इंजीनियरिंग, एमबीए, वेटनरी, आईआईटी, पीएचडी: 7500

योजना में आवदेन के लिए नियम

ये भी पढ़ें

राजस्थान: सरकार की इस योजना में किसानों को मिलता है 1.25 लाख रुपए तक का अनुदान, जानिए आवेदन की पात्रता

Updated on:
16 Jul 2025 01:10 pm
Published on:
16 Jul 2025 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर