
Image: AI Generated
Bullet Train in Rajasthan: अगले कुछ साल में राजस्थान में बुलेट ट्रेन चलने का सपना हकीकत में बदल सकता है। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है। अब केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा है। दिल्ली से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर राजस्थान के सात जिलों से होकर गुजरेगा। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलने के बाद दोनों शहरों का सफर 14 घंटे की जगह केवल 3 से चार घंटे रह जाएगा। दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर 875 किलोमीटर लंबा होगा।
दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर्यटन की दृष्टि से अहम सभी शहरों को कनेक्ट करेंगी। इससे राजस्थान के पर्यटन को भी पंख लगेंगे। 875 लंबे ट्रेन रूट में से 657 किलोमीटर की दूरी राजस्थान में होगी। ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिले से गुजरेगी। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार दिल्ली से अहमदाबाद के बीच इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाने की योजना है, जिसमें से राजस्थान में 9 स्टेशन होंगे। इनमें जयपुर, अजमेर, बहरोड, शाहजहांपुर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और खेरवाड़ा होगा।
आम लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसे शुरू होने से दिल्ली या गुजरात से आने वाले पर्यटक काफी कम समय में अपने गंतव्यस्थल तक पहुंच सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच ट्रेन कई सुरंग, ब्रिज और पहाड़ी इलाकों से गुजरेगी। बीच में देश की 5 प्रमुख नदी भी आएंगी।
दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 से शुरू होने वाली दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल लाइन राजस्थान के सात जिलों के 335 गांवों से होकर गुजरेगी, जो यात्रियों को राज्य की समृद्ध विरासत की जानकारी प्रदान करेगी। यह ट्रेन ट्रैवल डेस्टिनेशन जयपुर, अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगी। माना जा रहा है कि इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए एक व्यापक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। पर्यटन के लिए मशहूर जोधपुर शहर हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी की उम्मीद लंबे समय से लगाए बैठा था, लेकिन इसे अहमदाबाद-दिल्ली बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में शामिल नहीं किया गया है। जोधपुर रेलवे डिवीजन में हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक तैयार किया जा रहा है, जहां भविष्य में बुलेट ट्रेन का ट्रायल भी होगा।
राजस्थान में भारत की पहली बुलेट ट्रेन का ट्रायल होगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में गुढ़ा साल्ट से ठठाना मिठड़ी के बीच 60 किलोमीटर लंबा देश का पहला समर्पित रेल ट्रायल ट्रैक तैयार किया जा रहा है। इस ट्रैक की खास बात यह है कि यहां 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हाई-स्पीड ट्रेन, रेगुलर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियों का ट्रायल किया जा सकेगा। देश में अभी तक कोई समर्पित ट्रायल ट्रैक नहीं था। इसलिए नए डिब्बों, इंजन या मालगाड़ी वैगनों के ट्रायल रेगुलर ऑपरेशनल ट्रैकों पर ही होते थे, जिससे कई बार सामान्य यातायात भी प्रभावित होता था। यह ट्रेक लगभग तैयार है।
Updated on:
13 Jul 2025 08:11 pm
Published on:
13 Jul 2025 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
