किशोरी से बलात्कार करने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में तीन युवकों के खिलाफ किशोरी से बलात्कार करने (पोक्सो एक्ट) का मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि एक युवक ने उससे बलात्कार किया जबकि आरोपी का एक साथी छत पर दूसरा सीढिय़ों में आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए थे।
बाद में आरोपी किराए का कमरा खाली कर भाग गए। पीड़ित किशोरी के पिता ने इस संबंध में जयपुर के हरमाड़ा थाने में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच चौमूं एसीपी अशोक चौहान कर रहे हैं।
एसीपी चौहान ने बताया कि आरोपी सचिन गुर्जर, राहुल मीणा व एक अन्य कॉलेज छात्र हैं। तीनों पीड़िता के बगल वाले घर में किराए से कमरा लेकर पढ़ाई कर रहे थे। सचिन ने पीड़िता को झांसा देकर कमरे पर बुला लिया और उससे बलात्कार किया। जबकि राहुल व उसका साथी आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए थे। फरार हुए आरोपियों के संबंध में मकान मालिक से जानकारी जुटाई जा रही है।