जयपुर

कॉलेज छात्र ने लड़की को झांसा देकर कमरे पर बुलाकर किया रेप, निगरानी में खड़े रहे 2 साथी

किशोरी से बलात्कार करने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

less than 1 minute read
Aug 29, 2024

राजधानी जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में तीन युवकों के खिलाफ किशोरी से बलात्कार करने (पोक्सो एक्ट) का मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि एक युवक ने उससे बलात्कार किया जबकि आरोपी का एक साथी छत पर दूसरा सीढिय़ों में आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए थे।

पीड़िता के पिता ने करवाया मामला दर्ज

बाद में आरोपी किराए का कमरा खाली कर भाग गए। पीड़ित किशोरी के पिता ने इस संबंध में जयपुर के हरमाड़ा थाने में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच चौमूं एसीपी अशोक चौहान कर रहे हैं।

पीड़िता को झांसा देकर कमरे पर बुलाया

एसीपी चौहान ने बताया कि आरोपी सचिन गुर्जर, राहुल मीणा व एक अन्य कॉलेज छात्र हैं। तीनों पीड़िता के बगल वाले घर में किराए से कमरा लेकर पढ़ाई कर रहे थे। सचिन ने पीड़िता को झांसा देकर कमरे पर बुला लिया और उससे बलात्कार किया। जबकि राहुल व उसका साथी आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए थे। फरार हुए आरोपियों के संबंध में मकान मालिक से जानकारी जुटाई जा रही है।

Published on:
29 Aug 2024 11:23 am
Also Read
View All
किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 57 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (03 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 57 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

जयपुर का ‘सीक्रेट प्लान’, इन तीन सड़कों पर होगी तोड़फोड़, चौड़े होंगे रास्ते… जमीनों के दामों में उछाल संभव

BLO Suicide: राजस्थान में एक और बीएलओ ने की खुदकुशी, पेड़ पर लटका मिला शव; इलाके में फैली सनसनी

Jaipur: चलती बस में ट्रांसजेंडर वकील ने सिखाया कानून का पाठ, बस को थाने ले गया चालक, वहां पुलिस ने…

IMD: मौसम फिर लेगा करवट, राजस्थान में एक्टिव होगा न्यू पश्चिमी विक्षोभ , 12,13, 14 और 15 दिसंबर को जानें कैसा रहेगा मौसम?

अगली खबर