जयपुर

Bisalpur Dam: चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा में हुई भारी बारिश के बीच बीसलपुर बांध से आई अच्छी खबर, 36 घंटे में आया इतना पानी

Bisalpur Dam Water Level: चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी वासियों को खुशियों की सौगात दी है।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
बीसलपुर बांध। फोटो: पत्रिका

Bisalpur Dam Water Level: जयपुर। चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी वासियों को खुशियों की सौगात दी है। चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में हुई भारी बारिश के बाद बहने लगी त्रिवेणी नदी का पानी गुरुवार सुबह 5 बजे बीसलपुर बांध में पहुंच गया, जिससे बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का गेज 313.49 आरएल मीटर पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार रात 11 बजे तक 24 घंटे में बीसलपुर बांध में करीब ढाई फीट (74 सेंटीमीटर) अतिरिक्त पानी की आवक हुई थी।

ये भी पढ़ें

झमाझम बारिश के चलते 7 घंटे में ही लबालब हो गया राजस्थान का ये बांध, खोलने पड़े तीन गेट

वहीं, त्रिवेणी नदी 4 मीटर के स्तर पर बह रही है और बांध में प्रति मिनट एक सेंटीमीटर पानी की आवक हो रही है। बांध में अब कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर का 63.18 प्रतिशत पानी उपलब्ध है।

राणाप्रताप सागर बांध के दोनों गेट बंद

इधर, राणाप्रताप सागर बांध में गुरुवार दोपहर को पानी की आवक कम होने के बाद दोनों गेट बंद कर दिए गए। पहला गेट 11 बजे और दूसरा गेट 12 बजे बंद किया गया। गुरुवार सुबह बांध में 43 हजार 593 क़्यूसेक पानी की आवक थी। शाम 6 बजे आवक थम गई। बांध का जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट के मुकाबले 1155.13 फीट दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में यहां अगले तीन घंटों में होगी भारी बारिश! आज इन 31 जिलों में अलर्ट

Also Read
View All
राजस्थान: 41 की जगह 14 जिलों में होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, कहीं ये भर्तियों में फर्जीवाड़े की दहशत तो नहीं

Rajasthan CM : ‘घर से लेकर सार्वजनिक स्थल तक रखें स्वच्छ…’, सीएम भजनलाल ने कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात

जयपुर में नाइट क्लब में महिला को घेरा, प्राइवेट रूम में मिलना चाहता था मालिक, बचाने आया पति तो बाउंसर्स ने तोड़ा पैर

जयपुर में व्यापारी के साथ कार में दो लाख की लूट, देर रात मारपीट कर रिंग रोड के पास फेंक गए बदमाश

जयपुर में पड़ोसी निकला दरिंदा: नाबालिग लड़की से बलात्कार, जान से मारने की धमकी, आपबीती सुनते ही भाई की पैरों तले खिसकी जमीन

अगली खबर