जयपुर

जयपुर में तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर मचा बवाल, गुस्साए लोगों ने टोंक रोड किया जाम

Tejaji Temple in Jaipur: राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में शुक्रवार देर रात किसी असामाजिक तत्व द्वारा वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की घटना से तनाव की स्थिति बन गई।

2 min read
Mar 29, 2025

Tejaji Temple in Jaipur: राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में शुक्रवार देर रात किसी असामाजिक तत्व द्वारा वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की घटना से तनाव की स्थिति बन गई। प्रताप नगर इलाके में स्थित इस मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

शनिवार सुबह सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए सड़क पर उतर आए। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। नाराज लोगों ने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

नेताओं ने की न्यायिक जांच की मांग

प्रदर्शन के बीच सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक विकास चौधरी व रामनिवास गावाड़िया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने की साजिश है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात

इधर, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रताप नगर थाने की पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।


तनाव के बीच सांगानेर में बाजार बंद

इस घटना के विरोध में सांगानेर क्षेत्र में कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रताप नगर सेक्टर-3 के बाजार भी बंद कर दिए गए। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। फिलहाल, टोंक रोड पर जाम की स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं और पुलिस लोगों को शांतिपूर्वक घर लौटने की अपील कर रही है।

Updated on:
29 Mar 2025 11:59 am
Published on:
29 Mar 2025 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर