जयपुर

मीर जी के बाग में जले मन्नतों के चिराग, उर्स में सौहार्द की रोशनी से दमक उठी दरगाह

दो दिवसीय हजरत अनवार उर रहमान के 79वें उर्स में देर रात तक चला महफिल-ए-क़व्वाली में सूफियाना क़लामों का दौर

less than 1 minute read
Oct 22, 2024

जयपुर। संसार चंद्र रोड स्थित दरगाह मीरजी के बाग में जायरीनों ने मन्नतों के चिराग जलाकर मुराद मांगी। मौका रहा, दो दिवसीय हजरत अनवार उर रहमान के 79वें उर्स मुबारक का। इस दौरान मजार पर मन्नत-ओ-मुराद का दौर जारी रहा। सौहार्द की रोशनी से दरगाह परिसर दमक उठा। उर्स में देर रात तक महफिल-ए-क़व्वाली में सूफियाना क़लामों का दौर चला। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान, दानिश वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक व समाजसेवी हाजी सगीर उर्फ लल्लू भैय्या, पद्मश्री सारंगी नवाज उस्ताद मोइनुद्दीन खान की दस्तार बंदी की गई।

दरगाह सज्जादानशीन डॉक्टर सैय्यद हबीबुर्रहमान नियाजी ने बताया कि उर्स में देशभर से आए अकीदतमंदों ने मन्नतों के चिराग चलाकर अपनी मुरादें मांगी। इस मौके पर मशहूर कव्वाल पार्टियों ने सूफियाना कलामों का गुलदस्ता भी सजाया। उर्स में बड़ी तादाद में महिलाओं ने भी शिरकत की। कुल की रस्म के साथ उर्स के समापन पर देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई।

Published on:
22 Oct 2024 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर