हादसा इतना भयावह है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
जयपुर। अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। गैस से भरे एक टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद टैंकर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। एक मरीज की मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है। हादसा इतना भयावह है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
एसएमएस अस्पताल में सुबह से अब तक 45 से ज्यादा मरीजों को लाया जा चुका है। इनमें से 20 से ज्यादा मरीज 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए है। जिनकी हालत सीरियस है। इन गंभीर मरीजों के इलाज को लेकर डॉक्टर अलर्ट मोड पर काम कर रहे है। चिकित्सा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक लगातार इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
दिल दहला देने वाली घटना को देखे तो मौके पर कई गाड़ियां बुरी तरह जल गई है कि उनमें बैठे लोगों को बाहर तक निकलने का मौका नहीं मिला। मौके पर गई रेस्क्यू टीम को इन वाहनों में हड्डियां दिख रही है। अब यह हड्डियां किन लोगों की है। इनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है। मरने वालों का आंकड़ा ज्यादा है। गाड़ियों में जिस तरह से कंकाल मिल रहे है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ेगी।