Rajasthan weather: हालांकि राहत भरी ख़बर यह है कि 26 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के चुनिंदा इलाकों में दोपहर बाद बादल छाने, हल्की बारिश होने और 30‑40किमी/घंटा की तीव्र हवाएं/अंधड़ चलने की सम्भावना जताई गई है।
May weather change: जयपुर। राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी एक‑दो दिन और सताएगी, लेकिन सप्ताह के अंत तक मौसम करवट ले सकता है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के ताज़ा बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को बाड़मेर में पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। अगले तीन‑चार दिनों में अधिकतम तापमान में और 2‑3 डिग्री की बढ़ोतरी सम्भव है। 25 से 30 अप्रैल के बीच पश्चिमी व उत्तरी जिलों—बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर तथा चूरू—में कई स्थानों पर लू की स्थिति बन सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
हालांकि राहत भरी ख़बर यह है कि 26 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के चुनिंदा इलाकों में दोपहर बाद बादल छाने, हल्की बारिश होने और 30‑40किमी/घंटा की तीव्र हवाएं/अंधड़ चलने की सम्भावना जताई गई है।
मई के पहले सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होंगी जबकि बैक‑टू‑बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से आंधी-‑बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी तथा तापमान में गिरावट संभव है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इससे प्रदेश के अधिकांश भागों में हीटवेव से राहत मिलेगी और दिन का तापमान सामान्य के क़रीबपहुँच जाएगा।