सांवरिया सेठ के दर्शन कर लौट रहे यात्री आज सुबह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।
जयपुर। सांवरिया सेठ के दर्शन कर लौट रहे यात्री आज सुबह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। मामला अजमेर जिले के नसीराबाद का है। जहां नेशनल हाईवे 48 पर आज सुबह एक ट्रक ने पिकअप जीप को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पिकअप साइड में खड़े एक ट्रक में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पिकअप सवार 13 लोग घायल हुए हैं। हादसे में एक युवक की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक जने को मृत घोषित कर दिया। नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे 48 पर ग्राम झड़वासा के पास अल सुबह एक ट्रक ने पिकअप जीप के पीछे से टक्कर मार दी । जिससे पिकअप जीप साइड में खड़े एक ट्रक में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पिकअप जीप में करीब दो दर्जन से अधिक सवारियां बैठी थी जिससे दुर्घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई।
सूचना मिलने पर नसीराबाद सदर थाने की झड़वासा चौकी के एएसआई भोमसिंह मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में घायलों लक्की पुत्र रामकिशोर, सपना पुत्री रणजीत, लाला पत्नी शंकर सिंह, कोया पत्नी श्रवणसिंह, सीता पत्नी बुधराव, पुष्पा पत्नी निलेश, रेखचंद पुत्र ज्ञानचंद, मंजू पत्नी ब्रह्मा, अनीश पुत्र शेषकरण, अलराय पुत्र लक्ष्मण और हंसा पत्नी रामकिशोर को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी को अजमेर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में हरिओम पुत्र श्रवण सिंह की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार सभी घायल रावत समाज के और हाथीपट्टा, श्रीनगर और जाटिया गांव के है। जो कि सांवरिया सेठ चित्तौड़ से दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक की तलाश कर रही है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।