जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में आज इन जिलों में होगी बारिश, चलेगी तेज आंधी, दो दिन बाद पड़ेगी तपतपाती गर्मी

Weather News : राजस्थान में 30 जिलों आज आंधी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
May 11, 2025

Weather News : राजस्थान में 30 जिलों आज आंधी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज राजस्थान के 90 फीसदी हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज तीस जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जालौर, नागौर, पाली और गंगानगर जिले शामिल है।

राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, पाली, झालावाड़, डूंगरपुर, जयपुर, अजमेर और बारां समेत अन्य जिलों में वर्षा हुई। सर्वाधिक बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 43 एमएम दर्ज की गई है।

दो दिन बाद गर्मी दिखाएगी तेवर..

मौसम विभाग का मानना है कि पिछले दिनों एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 मई तक ही रहने की संभावना है। 13 मई से इसका प्रभाव कम होने लगेगा और मौसम फिर बदलने लगेगा। आज और कल प्रदेश में बारिश का मौसम रहेगा।13 मई से प्रदेश के सभी जिलों में तापमान बढने लगेगा। एक बार फिर से गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू करेगी।

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान…

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 36.1 डिग्री, अलवर 36.8 डिग्री, जयपुर में 37.6 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 38.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 37.3 डिग्री, बाड़मेर में 40.4 डिग्री, जैसलमेर में 39.0 डिग्री, जोधपुर में 38.6 डिग्री, बीकानेर में 40.0 डिग्री, चूरू में 27.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 40.2 डिग्री और माउंट आबू में 34.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 23.3 डिग्री, अलवर में 19.4 डिग्री, जयपुर में 26.7 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 25.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.5 डिग्री, बाड़मेर 26.6 डिग्री, जैसलमेर में 26.2 डिग्री, जोधपुर में 25.5 डिग्री, बीकानेर में 27.3 डिग्री, चूरू में 25.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.8 डिग्री और माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Published on:
11 May 2025 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर