8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET EXAM RESULT 2024 : रीट परीक्षा 2024 के परिणाम को लेकर आई बड़ी खबर, अब लाखों परीक्षार्थियों का खत्म होने जा रहा इंतजार

REET EXAM 2024 : रीट परीक्षा 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification
CBSE Compartment Exam

रीट परीक्षा 2024 का परिणाम जल्द जारी होगा। अगले सप्ताह तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है। अभी ओएमआर सीट की जांच जारी है। इसके अलावा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आपत्तियों का निस्तारण कर लिया है। बोर्ड सचिव व रीट समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार रिजल्ट अगले सप्ताह में आने की संभावना है। लेकिन नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में लगने वाले समय के कारण तारीख में बदलाव हो सकता है। नॉर्मलाइजेशन एक विशेष प्रक्रिया है, जो बहु-पारी परीक्षाओं में प्रयोग की जाती है, जहां प्रश्न पत्रों का कठिनाई स्तर अलग-अलग होता है।

यह भी पढ़ें :

पहले रेप केस दर्ज कराया, फिर कोर्ट में मना कर दिया, जज ने सजा सुना दी, यह है पूरा मामला…

इस प्रक्रिया में सभी परीक्षार्थियों को समान अवसर देने के लिए प्रत्येक पारी में प्राप्त अंकों का मूल्यांकन किया जाता है। आसान पारी के अंकों को कठिन पारी के अंकों के साथ समायोजित कर परीक्षार्थियों को समान स्तर पर अंक दिए जाते हैं, ताकि किसी भी पारी के अभ्यर्थी को अनुचित फायदा या नुकसान न हो।

यह भी पढ़ें :

पूरे राजस्थान मौसम बिगड़ने की चेतावनी, इन 17 जिलों में तेज आंधी-बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट, 16 इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

बोर्ड ने एक महीने पहले रीट 2024 की आंसर-की जारी की थी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 19 मार्च की रात को ही पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था।

यह भी पढ़ें

पहले दिन Love Marriage की, दूसरे दिन लड़के को उठा ले गए, अब पुलिस कर रहीं मामले की जांच

बता दें कि परीक्षा में कुल 14.29 लाख कैंडिडेट्स ने 15.44 लाख आवेदन किए। 27 फरवरी को प्रथम पारी में 4.61 लाख और द्वितीय पारी में 5.41 लाख, जबकि 28 फरवरी को 5.41 लाख परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। राज्य के 41 जिलों में कुल 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लेवल-वार आंकड़ों के अनुसार, लेवल-1 के लिए 3.46 लाख, लेवल-2 के लिए 9.68 लाख और दोनों लेवल में 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

27-28 फरवरी को तीन पारियों में हुई। परीक्षा में कुल 15.44 लाख आवेदनों में से 13.77 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें लेवल-1 के 4.06 लाख और लेवल-2 के 9.70 लाख कैंडिडेट्स थे।