राजधानी जयपुर में कल दीपावली मनाने की तिथि को लेकर निर्णय होगा।
जयपुर। राजधानी जयपुर में कल दीपावली मनाने की तिथि को लेकर निर्णय होगा। इसके लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के नवीन सभागार में अखिल भारतीय विद्वत् परिषद् के तत्त्वावधान में "दीपावली निर्णय" विषय पर एक विशेष धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर के वरिष्ठतम ज्योतिषाचार्य प्रो. रामपाल शास्त्री करेंगे। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय निदेशक प्रो. सुदेश शर्मा, जगद्गुरु संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे, प्रो. अर्कनाथ चौधरी, प्रो. भास्कर श्रोत्रिय, प्रो. ईश्वर भट्ट, प्रो. कैलाश शर्मा सहित देश के करीब 100 प्रख्यात विद्वान इस सभा में हिस्सा ले रहे हैं।
इस धर्मसभा में देशभर के ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, धर्मशास्त्री और संस्कृत विद्वान सम्मिलित हो रहे हैं। सभा में इस वर्ष दीपावली पर्व को लेकर फैले भ्रम मिटाने व शास्त्र सम्मत तिथि के निर्धारण हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस धर्मसभा में विभिन्न ज्योतिषीय गणनाओं, पंचांगों, और शास्त्रीय प्रमाणों के आधार पर गहन विमर्श किया जाएगा। सभा का उद्देश्य एक सर्वसम्मत निर्णय करके समाज में व्याप्त संशय को दूर करना है, ताकि पूरे देश में दीपावली पर्व एक साथ शुभ मुहूर्त में मनाया जा सके।