Jaipur District Collectorate: राजधानी जयपुर के जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Jaipur District Collectorate: राजधानी जयपुर के जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर को खाली कराया गया। बम की आशंका के चलते कलेक्ट्रेट के हर कमरे की गहन तलाशी ली गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान कुछ नहीं मिला जिसके बाद सभी ने चैन की सांस ली। प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।
बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की सरकारी आईडी पर ईमेल किया था। गुरुवार सुबह 11:30 बजे मिले ईमेल की जानकारी कलेक्टर ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को दी। इसके बाद आनन-फानन में पूरे परिसर से लोगों को बाहर निकाला गया।
बता दे, सुबह अचानक ईमेल के जरिए जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों और आगंतुकों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, करीब 2 घंटे के सर्च के दौरान किसी भी एजेंसी को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
गौरतलब है कि 20 फरवरी को जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की मेल आईडी पर भेजी गई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया। बाद में जब मेल खोला गया, तो पुलिस को सूचना दी गई और बम निरोधक दस्ते ने जांच की।
जयपुर में पहले भी कई महत्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें स्कूल, मॉल, होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहें शामिल हैं। हर बार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता दिखाते हुए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सभी मामले अफवाह साबित हुए।