जयपुर

टीकाराम जूली के निशाने पर सरकार, कहाः ब्रह्मा, विष्णु, महेश सारे भगवान भाजपा से नाराज, अब केदारनाथ में भी मिलेगी हार

Rajasthan Politics: बजट बहस के बाद विपक्ष का पक्ष रख रहे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सरकारी नौकरी के वादे पर सरकार को घेरा

2 min read
Jul 17, 2024

Rajasthan Politics: राज्य बजट में की गई नौकरियां देने की घोषणाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। जब राज्य में कुल 8 लाख कर्मचारी हैं, तो 4 लाख पद खाली कैसे होंगे। अब तो युवाओं को झूठे सपने दिखाना बंद करो। सात माह में 70 हजार नौकरी की बात की जा रही है, यह सभी कांग्रेस के समय की है। नई भर्ती के लिए कोई विज्ञप्ति जारी नहीं हुई। जूली मंगलवार को बजट बहस के बाद विपक्ष का पक्ष रख रहे थे।

जूली ने साधा निशाना

चुनावों में हार पर जूली ने कहा कि भगवान श्रीराम की बात करने वाले भाजपा नेताओं से आज ब्रह्मा, विष्णु, महेश सारे भगवान नाराज हो गए हैं। अयोध्या हारे, बद्रीनाथ, चित्रकूट, सीतापुर और रामेश्वर भी हारे। अब केदारनाथ में भी हारेंगे, सीट खाली हो गई है।

3 साल की सूची मांगी तो सुनना पड़ेगा: दिया

वहीं विधानसभा में प्रश्नकाल में पिछले तीन साल के दौरान राज्य राजमार्ग और दूसरी बड़ी सड़कों के अपग्रेडेशन व मरम्मत से जुड़े सवाल के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला चला। दिया कुमारी ने कहा आपने नवीनीकरण की तीन साल की सूची मांगी है। तीन साल से तो आपकी ही सरकार थी, हम तो अब आए हैं।

इस पर रोहित बोहरा ने कहा मैडम, मैं यह नहीं पूछ रहा कि किसकी सरकार थी, तीन साल में कितनी सड़कों का अपग्रेडेशन-मरम्मत की, वह बताइए। दिया कुमारी ने कहा तीन साल की सूची मांगी है तो सुनना भी पड़ेगा। पिछले तीन साल में कांग्रेस की सरकार थी। बहुत कम सड़कों का नवीनीकरण हुआ है। इसकी चिंता है कि ऐसा क्यों हुआ? इस पर बोहरा ने कहा मैं राजनीतिक भाषण नहीं चाह रहा। जवाब चाह रहा हूं। मैंने सड़क नीति के हिसाब से पूछ रहा हूं। क्या आप नियम-प्रावधान का पालन कर रहे हो। इस पर दिया कुमारी ने कहा कि हम पालन कर रहे हैं। यदि आपकी कोई सड़क की मांग है, कोई विशेष सड़कें हैं, जिन पर तीन साल में ध्यान नहीं दिया, तो हम पूरा करेंगे। बोहरा ने फिर पलटवार करते हुए पूछा मैडम, मेरे यहां सड़क की कोई समस्या नहीं है, न मैं आपसे मांग रहा हूं।

Also Read
View All

अगली खबर