Traffic Diverted in Jaipur: चौमूं पुलिया और सीकर रोड पर ड्रेनेज निर्माण कार्य के चलते 18 और 19 जून को ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। बारिश के पानी की निकासी के लिए यह निर्माण कार्य किया जा रहा है।
Traffic Diverted: जयपुर: सीकर रोड स्थित चौमूं पुलिया पर बारिश के पानी की निकासी के लिए चल रहे ड्रेनेज निर्माण कार्य के कारण 18 और 19 जून को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान यातायात को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। यातायात पुलिस ने सुगम और सुरक्षित यातायात संचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं।
बता दें कि सीकर रोड से चौमूं पुलिया होते हुए पानीपेच तिराहा की ओर जाने वाली बसें और मिनी बसें अब अलका तिराहा से डायवर्ट होकर परशुराम सर्कल, क्रॉस मॉल चौराहा, मंदिर मोड़, नगर निगम तिराहा और दूधमंडी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगी।
सीकर रोड से चौमूं पुलिया होते हुए पानीपेच तिराहा की ओर जाने वाले दोपहिया और अन्य हल्के वाहन अब भवानी निकेतन के सामने मूमल रेस्टोरेंट से डायवर्ट होकर अबाबाड़ी सर्कल, अबाबाड़ी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।