जयपुर

बिहार से राजस्थान आया मजदूर… 20 दिन में बना अरब पति, कहा: इतना पैसा आया खाते में, नहीं कर सकता गिनती, देखें वीडियो

बिहार के जमुई तहसील के अचहरी गांव का रहने वाला है युवक, 20 दिन पहले आया था मजदूर करने, बैंक खाते में आ गए 10.5 अरब रुपए, बैंक ने खाता किया सीज

less than 1 minute read

जयपुर। एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बिहार से मजदूरी करने राजस्थान आए एक मजदूर के खाते में अचानक खबरों रुपए आ गए। मामला जानकारी में आते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। बैंक ने फौरन खाता सीज कर दिया है। जिससे अब कोई कोई लेन-देन संभव नहीं है। वहीं मजदूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है, Help Me! जयपुर में QR Code के साथ लगे पोस्टर, वीडियो वायरल

20 दिन पहले आया था राजस्थान

वीडियो में बिहार से आया युवक ट्रेनी मांझी ने बताया कि वह ​जमुई तहसील के अचहरी गांव का रहने वाला है। अचानक उसके बैंक खाते में 10.5 अरब रुपए क्रेडिट हो गए। जिससे वही नहीं आस-पास के लोग भी आश्चर्यचकित रह गए। वह यहां गंगापुरसिटी में 20 दिन पहले मजदूरी करने आया था। यहां अस्पताल के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में वह काम करता है।

ऐसे चला पता

ट्रेनी मांझी ने बताया कि 7-8 दिन पहले काम के बाद वह मोबाइल देख रहा था। अचानक उसने बैंक में बैलेंस देखने के लिए खाता खोला तो राशि का पता चला। उसे गिनती नहीं आती थी तो उसने अपने साथी को दिखाया। वह भी राशि की गिनती नहीं कर सका। इसकी जानकारी जब बैंक को दी गई तो उन्होंने खाते को सीज कर दिया।

घर में लगी भीड़

वहीं जब पूरे मामले का पता ट्रेनी मांझी के गांव में चला तो वहां भी लोगों की भीड़ जुटने लगी। ट्रेनी मांझी ने बताया कि उसने खाते में से एक रुपया भी नहीं निकाला है। और अब तो खाता सीज हो गया है।

ये भी पढ़ें

मां बनने की चाहत ने बनाया अपराधी, 70 सीसीटीवी कैमरे से बेनकाब हुई बहनों की साजिश

Updated on:
05 Aug 2025 06:51 pm
Published on:
05 Aug 2025 06:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर