Patrika Book Fair 2025: आठ खंडों में विभाजित पुस्तक का हर खंड एक श्लोक पर आधारित है और उसमें एक संदेश छिपा है।
जयपुर। पत्रिका बुक फेयर में रविवार को स्वाति गर्ग की पुस्तक 'एट लीडरशिप स्किल्स फ्रॉम भगवद्गीता' और डॉ. श्रीधर शर्मा की पुस्तक 'परागकण विज्ञान और उसकी उपयोगिता' का विमोचन हुआ और इन पर चर्चा की गई।
पुस्तक चर्चा के दौरान स्वाति गर्ग ने बताया कि बच्चों और अभिभावकों को ध्यान में रखकर लिखी गई उनकी पुस्तक में कृष्ण और अर्जुन को बाल रूप में दर्शा कर बच्चों को नैतिक शिक्षा दी गई है। आठ खंडों में विभाजित पुस्तक का हर खंड एक श्लोक पर आधारित है और उसमें एक संदेश छिपा है।
यह संदेश बच्चों और अभिभावकों के लिए प्रेरणादायी है। लेखक डॉ. श्रीधर शर्मा ने बताया कि उनकी पुस्तक में परागकण के विभिन्न पहलुओं को समेटा गया है। उन्होंने बताया कि परागकण का इंसानी जिंदगी में बहुत महत्त्व है, जिसे आम आदमी को समझने की जरूरत है। पुस्तक चर्चा के दोनों सत्रों का मॉडरेशन वरिष्ठ पत्रकार चाँद मोहम्मद शेख ने किया।