सांप के काटने के डर से विकास द्विवेदी अपने परिजनों के साथ राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी आया था।
Fatehpur Snake Attack Update : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर(UP Fatehpur) में युवक को 40 दिन के भीतर 7 बार सांप काटने के मामले का हल्ला हर तरफ है। हाल ही विकास द्विवेदी अपने परिजनों के साथ राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी आया था। जहां उसने बताया था कि उसको सांप ने 7 बार काट लिया है। अब बचने के लिए यहां आया है।
जब इस मामले की जांच में स्वास्थ्य विभाग के(CMO Report) साथ-साथ वन विभाग की टीम भी कूद गई है। पड़ताल में सामने आया है कि युवक का दावा फर्जी है। युवक (Vikas Snake Attack)को सांप ने सिर्फ (Snake Bite Update)एक बार काटा था। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि युवक मनोरोगी है, वह स्नेक फोबिया(Snake Phobia) का शिकार बन गया है।