Viral Answer Paper : 'भूतकाल किसे कहते हैं?' के जवाब में अनोखा उत्तर लिखा छात्र। सोशल मीडिया पर आंसर पेपर हुआ वायरल।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आंसर पेपर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे पढ़कर हर किसी की हंसी छूट रही है। दरअसल, छात्र ने 'भूतकाल किसे कहते हैं?' के जवाब में अनोखा उत्तर लिखा है। वायरल आंसर पेपर पर 3 सवाल लिखे हुए हैं, जिनके जवाब पढ़कर हर कोई हंसने पर मजबूर है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। जहां कुछ यूजर्स ने इसे वायरल होने का तरीका बताया है, वहीं कुछ ने हास्यास्पद बताते हुए जवाब को 100 फीसदी अंक दिए हैं।
दरअसल, वायरल आंसर पेपर पर लिखे 3 सवालों के छात्र ने बेहद ही मजेदार जवाब लिखे हैं। वायरल आंसर पेपर का पहला सवाल है, संयुक्त व्यंजन लिखिए? जिसके जवाब में छात्र ने लिखा है मटर पनीर और सभी मिक्स सब्जियां संयुक्त व्यंजन होती है। दूसरा सवाल है भूतकाल किसे कहते हैं? जवाब में छात्र ने लिखा है जब भूत हमारा काल बनकर आता है तो उसे भूतकाल कहते हैं। तीसरे सवाल का जवाब भी छात्र ने बेहद ही रोचक अंदाज में लिखा है। दरअसल, वायरल आंसर पेपर का अंतिम सवाल है, वहुवचन किसे कहते हैं? छात्र ने जवाब में लिखा, ससुराल के वचन सुनने वाली बहू को वहुवचन कहते हैं। हिंदी व्याकरण के सवालों के ऐसे जवाब पढ़कर सभी हंसकर लोटपोट हैं।
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस आंसर पेपर पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने इसे फेक बताया है, तो कुछ ने इसे वायरल होने का तरीका माना है। एक यूजर्स ने नोटिस किया है कि पेपर में लिखे सवाल और जवाब की लिखावट एक जैसी है। जिससे कई यूजर्स ने सहमती जताई है। गौर करने वाली बात यह है कि जवाब के लिए छात्र को 10 में से 5 नंबर भी मिले हैं। साथ ही लिखा है यह 5 नंबर तुम्हारे दिमाग के लिए है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी तमाम चीजें वायरल होती रहती है जो यूजर्स को कभी हंसा कर लोटपोट कर देता है तो कभी सोचने पर मजबूर। ये वायरल आंसर पेपर उसी का एक उदाहरण है, जो राजस्थान में भी वायरल है।