Heritage Corporation's Pushpendra Singh Rathore: ठेला संचालक ने नहीं..नहीं शब्द बोला तो आयुक्त गाली गलौज करते हुए बोला तेरी औकात क्या है। अवैध डेयरी लगा रखी है। होशियारी मत दिखा ज्यादा।
Dispute Between 2 Cart Owners: हैरिटेज निगम सतर्कता शाखा के उपायुक्त पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ का घाटगेट पर ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें सतर्कता आयुक्त ठेला संचालक से जमकर गाली गलौज कर उसे नसीहत दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि..तेरी खोपड़ी खोल दूंगा, सीएम को कह दे..रवि नैय्यर को कह दे। ऑडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
उपायुक्त ने बातचीत में ठेला संचालक को कहा कि तू ठेला तेरी डेयरी के पास क्यों नहीं लगाता। दूसरों के पास क्यों लगाता है इस पर ठेला संचालक बोला मेरी डेयरी के पास स्पेस नहीं है। इस पर उपायुक्त बोला तेरा तो स्पेस ही स्पेस करा देंगे। ठेला संचालक ने नहीं..नहीं शब्द बोला तो आयुक्त गाली गलौज करते हुए बोला तेरी औकात क्या है। अवैध डेयरी लगा रखी है। होशियारी मत दिखा ज्यादा।
घाटगेट क्षेत्र में दो ठेले लगते थे। दोनों में आपसी विवाद है। दिन में कई फोन करके परेशान कर रहा था। दूर लगाने के लिए कहा था।
पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपायुक्त, सतर्कता शाखा