जयपुर

Rajasthan : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, पांच साल से फरार 7 जिलों का वांटेड दौसा से गिरफ्तार, 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज

पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर कमिश्नरेट सहित सात जिलों के 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jun 12, 2024

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर कमिश्नरेट सहित सात जिलों के 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मानपुर के पिलौड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह को दौसा से पकड़ा। आरोपी को गंगापुर सिटी के उदई मोड़ थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गंगापुर सिटी एसपी ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

आरोपी के खिलाफ जयपुर के सदर, लालकोठी, आदर्श नगर, मानसरोवर, विश्वकर्मा, वैशाली नगर, जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी व दौसा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी व अलवर के विभिन्न थानों में 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी भवानी सिंह को दौसा कलक्ट्रेट सर्कल के पास से पकड़ा गया। वह अहमदाबाद जाने की फिराक में था।

Also Read
View All

अगली खबर