जयपुर

jal mitra app : घर बैठे 21 दिन में जल कनेक्शन, शिकायतों का भी समाधान

सांगानेर सब डिवीजन में जल कनेक्शन जारी करने में भ्रष्टाचार सामने आने पर पूरे विभाग की किरकिरी हुई। अब जलदाय विभाग ने जल कनेक्शन जारी करने में भ्रष्टाचार नहीं हो इसके लिए जल मित्र ऐपलॉन्च करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस ऐप के जरिये व्यक्ति घर बैठे ही आवेदन के बाद 21 दिन […]

less than 1 minute read
Aug 13, 2024
जलभवन

सांगानेर सब डिवीजन में जल कनेक्शन जारी करने में भ्रष्टाचार सामने आने पर पूरे विभाग की किरकिरी हुई। अब जलदाय विभाग ने जल कनेक्शन जारी करने में भ्रष्टाचार नहीं हो इसके लिए जल मित्र ऐपलॉन्च करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस ऐप के जरिये व्यक्ति घर बैठे ही आवेदन के बाद 21 दिन के भीतर जल कनेक्शन ले सकेगा। जलदाय विभाग इस ऐप को 15 अगस्त को लॉन्च कर सकता है।

ऐप में कुछ खास फीचर जोड़े गए हैं जिससे आवेदन करने वाले व्यक्ति को कनेक्शन संबंधी किसी भी कार्य के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आवेदन के बाद ऐप पर ही डिमांड नोट की राशि, रोड कट की राशि का मैसेज मिलेगा। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद विभाग की ओर से तय एजेंसी के प्लंबर का नाम और उसके मोबाइल नंबर की जानकारी ऐप पर उपलब्ध होगी। एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) आइडी के जरिये निगम या जेडीए से मिली रोड कट की अनुमति अपलोड की जा सकेगी। ऐप में पानी नहीं आने, दूषित सप्लाई, पाइप लाइन टूटने जैसी समस्याओं का भी समाधान होगा।

Published on:
13 Aug 2024 01:03 am
Also Read
View All

अगली खबर