जयपुर

जयपुर में तीन से पांच जनवरी तक होगा वाटर एक्सपो का आयोजन, पोस्टर का हुआ विमोचन

वाटर ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से वाटर एक्सपो 2025 का आयोजन होगा।

less than 1 minute read
Dec 13, 2024

जयपुर। वाटर ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से वाटर एक्सपो 2025 का आयोजन होगा। तीन से पांच जनवरी तक एक्सपो का आयोजन होगा। इसे लेकर गुरुवार को एक्सपो का पोस्टर विमोचन किया गया। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ व पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से पोस्टर विमोचन किया गया।

संस्था के कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि एंटरटेनमेंट पैराडाइज, टोंक रोड में एक्सपो का द्वितीय संस्करण आयोजित होगा। इस एक्सपो में राजस्थान और विभिन्न राज्यों के वॉटर ट्रीटमेंट इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारी हिस्सा लेंगे। जहां पर नई टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन के बारे में जानेंगे और अपना व्यापार बढ़ाएंगे। महासचिव ज्ञानी कुमावत ने बताया कि प्रदेश में नीत नई जल शोधन से संबंधित व्यापारिक इकाइयां स्थापित की जा रही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ऋषि पारीक, अलवर ईकाई अध्यक्ष के के यादव, पूर्व अध्यक्ष जीपी शर्मा, मीडिया प्रभारी अजय पारीक, अंकित मित्तल, कमल शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

Published on:
13 Dec 2024 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर