प्रदेश में एक बारगी मानसून ने ब्रेक लिया है। जिसका असर बीसलपुर बांध पर देखा जा रहा है।
Bisalpur News : प्रदेश में एक बारगी मानसून ने ब्रेक लिया है। जिसका असर बीसलपुर बांध पर देखा जा रहा है। बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम हो गई है। बीसलपुर बांध के 2 गेट रविवार को बंद कर दिए गए हैं। अभी चार गेटों से प्रति सेकंड 12 हजार 20 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है। बांध में पानी की आवक के मुख्य स्रोत त्रिवेणी के यहां पानी का गेज 3.40 मीटर बना हुआ है। अगले तीन-चार दिन बारिश नहीं होती है तो शेष 4 गेट भी बंद कर दिए जाएंगे।
बता दें कि 6 सितंबर को बीसलपुर बांध छलकने के दो गेट खोले थे। इसके बाद भी बाद में पानी की आवक बढ़ने पर दो बार दो-दो गेट और खोलने पड़े। रविवार तक कुल छह गेटों से पानी निकासी की जा रही थी। अब बांध में पानी की आवक कमजोर पड़ने से रविवार को दो गेटों को बंद करना पड़ा। अन्य चार गेट भी आधा-आधा मीटर खोलकर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध में जैसे-जैसे पानी की आवक कम होती जाएगी, वैसे-वैसे गेट बंद करते जाएंगे।