Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित पूरे प्रदेश में हाड कंपाने वाली सर्दी का कहर जारी है। मंगलवार को भी राजधानी सहित अन्य जिलों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम रही।
Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित पूरे प्रदेश में हाड कंपाने वाली सर्दी का कहर जारी है। मंगलवार को भी राजधानी सहित अन्य जिलों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम रही। सुबह ओस की बूंदों के साथ ही गलन भरी सर्दी का अहसास दिनभर होने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। सर्द हवाओं ने ठिठुरन को बढ़ाया। मौसम विभाग के मुताबिक नए साल में जनवरी के पहले सप्ताह में भी सर्दी का पूरा असर रहेगा।
अधिकतर शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री से कम चला गया। कई शहरों का रात का पारा 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। इसके अलावा 14 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने एक जनवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में शीतलहर और कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटे में सबसे कम पारा माउंटआबू का 2.2 डिग्री, सिरोही का 3.8, श्रीगंगानगर का 4.6, अजमेर का 4.9, बीकानेर का 5.2, अलवर का 7.4, सीकर का 7, जयपुर का 8, जैसलमेर का 7.8, उदयपुर का 5.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। जयपुर के अधिकतम तापमान में 24 घंटे में 5.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार चार जनवरी तक कुछ भागों में घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। वहीं राज्य में कहीं-कहीं पर शीत दिन तथा शीतलहर/अतिशीत लहर का भी अलर्ट जारी किया गया है। न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके बाद 2 से 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।