Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है तथा सतह से 5.8 किलोमीटर तक विस्तृत है। जानें 7-8-9-10 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update : राजस्थान में सितम्बर माह में भी मानसून अपने जलवे के साथ सक्रिय है। राजस्थान के लगभग सभी जिलों बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर आज बना परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। यह सतह से 5.8 किलोमीटर तक विस्तृत है। कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। उक्त के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। 7-8-9-10 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम इस पर मौसम विभाग का Prediction है कि 7 सितंबर को उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग ने आगे अपने Prediction में कहा उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 10 सितंबर से भारी बारिश में कमी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें -
टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध लबालब हो गया और शुक्रवार को उसके दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने पूजा अर्चना के बाद पूर्वाह्न ग्यारह बजे इसके दो गेट खोले। बांध के दो गेट एक-एक मीटर तक खोलकर 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बीसलपुर बांध का गेज 315.50 आरएल मीटर है और अभी इसका जलभराव 315.49 आरएल मीटर पहुंच गया। इसके बाद इसके दो गेट खोले गये हैं। इस दौरान जिला कलक्टर डा. सौम्या झा तथा बीसलपुर बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सागर मौजूद थे। इससे पहले बांध से सायरन बजाकर पांच किमी तक के क्षेत्र में खतरे का संकेत दिया गया ताकि क्षेत्रवासियों को जान माल एवं पशुधन का नुकसान न हो। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2022 के अगस्त महीने में बीसलपुर बांध के गेट खोले गये थे। बांध के गेट इस बार सातवीं बार खोले गए। बीसलपुर बांध से निकलने वाला पानी बनास नदी की ओर जाएगा।
यह भी पढ़ें -