जयपुर

Weather Update : पूर्वी हवाएं प्रभावी बदला मौसम, इन तीन संभाग में मेघगर्जन संग 3-4 दिन होगी बारिश

Weather Update : राजस्थान में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले तीन-चार दिन राजस्थान के इन तीन संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

2 min read
File Photo

Weather Update :राजस्थान में मानसून खत्म हो गया है। पर बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि अरब सागर में एक नया वेदर सिस्टम बना है। जिसके असर से राजस्थान का मौसम बदल रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि नए सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के तीन संभागों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इस सिस्टम का प्रभाव 13 अक्टूबर तक दिख सकता है। 14 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा तथा जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। राज्य के उत्तरी व उत्तरी-पूर्वी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

अगले 3 दिन तक असर रहने की संभावना

मौसमविद नरपतसिंह राठौड़ उदयपुर ने बताया कि अरबसागर में स्थित लक्षद्वीप के समीप तीन दिन पहले अवदाब बनकर उत्तर की ओर बढ़ा। अब उत्तर-पश्चिम अरबसागर में पहुंचा है, जिसके प्रभाव से मेवाड़-वागड़ सहित दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में भी असर पड़ा है। अरबसागरीय विक्षोभ के बनने से बादल छाए, जिसके प्रभाव से बूंदाबांदी संभव है। इस का असर अगले 3 दिन तक रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -

बीते 24 घंटे में कई जिलों में बारिश

बीते 24 घंटे में जयपुर, कोटा के अलावा उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सिरोही जिलों में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई, जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।

मौसम के बदलाव से तापमान गिरा

राजस्थान में मौसम के बदलाव से दिन का अधिकतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। उदयपुर में गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.6 (4.1 डिग्री गिरकर) रहा। चित्तौड़गढ़ में 32.5 (-3.7 डिग्री), बारां में 33.6 डिग्री सेल्सियस (-3.5 डिग्री), बीकानेर में 34.4 (-2.5 डिग्री गिरकर), कोटा में 33.6 (-2.2 डिग्री), भीलवाड़ा में 34 (-2 डिग्री) और जयपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस (-1.5 डिग्री) दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें -

Published on:
11 Oct 2024 11:36 am
Also Read
View All

अगली खबर