जयपुर

Weather Update : राजस्थान के 17 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी, कल कैसा रहेगा मौसम, जानें

Weather Update : मौसम विभाग ने राजस्थान के 17 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कल कैसा रहेगा मौसम, जानें।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Weather Update : राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय है। इसके असर से शुक्रवार को कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के 17 जिलों में मौसम केन्द्र ने अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें

मानसून राजस्थान के लिए लाया खुशखबर, 213 सूखे बांधों में आया पानी, 76 बांध हुए लबालब, जानें प्रमुख बांध के नाम

रामगंजमंडी में पांच घंटे में साढ़े सात इंच बरसात

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में गुरुवार को कोटा जिले के रामगंजमंडी, खैराबाद, कुदायला में करीब पांच घंटे में साढ़े सात इंच बरसात दर्ज की गई। इससे सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया तो जीएसएस में पानी भरने से बिजली आपूर्ति छह घंटे से अधिक समय तक बंद रही।

शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक प्रभावी रहेगा यह तंत्र

मौसम केन्द्र के अनुसार बिहार के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर अवदाब में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 48 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़ने की आशंका है। यह तंत्र शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक प्रभावी रहेगा।

20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना

मौसम केन्द्र के अनुसार जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की आशंका है। राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है।

प्रमुख बांधों की स्थिति

बांध - क्षमता - वर्तमान भराव
राणाप्रताप - 352.81 - 351.92
कोटा बैराज - 260.30 - 259.80
जवाहर सागर - 298.70 - 296.60
माही बजाज - 281.50 - 276.40
बीसलपुर - 315.50 - 314.32
पार्वती - 223.41 - 222.70
जवाई - 18.67 - 7.24
मेजा - 9.14 - 3.10
जाखम - 31.0 - 16.30
सोम कमला अंबा - 13.0 - 8.65
राजसमंद - 9.15 - 4.70
(आंकड़े आरएल. मीटर में)

ये भी पढ़ें

BJP National President : 45 साल का इंतजार होगा खत्म? इस बार राजस्थान से हो सकता है भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए किस-किस का नाम है चर्चा में

Published on:
18 Jul 2025 07:00 am
Also Read
View All

अगली खबर