जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान में 3 दिन तक चलेगी तीव्र हीटवेव, IMD ने दी जनता को बड़ी सलाह

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान में आगामी तीन दिन और तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने जनता को बड़ी सलाह दी है। जानें क्या कहा?

2 min read

Weather Update : राजस्थान में हीटवेव का असर शुरू हो गया है। राज्य में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पास पहुंच रहा है। मौसम केन्द्र ने राज्य में आगामी 3 दिन और तीव्र हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। केन्द्र ने आशंका जताई है कि तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम केन्द्र के अनुसार 10 अप्रेल को इससे राहत मिल सकती है। वहीं रविवार को राजस्थान के 22 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया, बाड़मेर और जैसलमेर सर्वाधिक गर्म रहे, दोनों शहरों में अधिकतम तापमान क्रमश: 45.6 और 45 डिग्री सेल्सियस रहा। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में हीटवेव दर्ज की गई। हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज होगी।

राजस्थान में आगामी 3-4 दिन मौसम रहेगा शुष्क

मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। केन्द्र के अनुसार 10 और 11 अप्रेल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी व उत्तरी भागों में बूंदाबादी के साथ पारे में गिरावट हो सकती है।

बाड़मेर में 56 साल बाद रेकॉर्ड गर्मी

बाड़मेर में 56 साल बाद अप्रेल में पहले हफ्ते में भीषण गर्मी पड़ी है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार बाड़मेर में 1969 के बाद पारा 45.6 डिग्री पहुंचा है। यह सामान्य तापमान से 6.8 डिग्री अधिक है। इससे पहले 3 अप्रेल 1998 को अप्रेल के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया था।

गर्मी के कारण बाजार रहे सूने

तेज गर्मी का रविवार को यह आलम रहा कि रविवार को बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। बीकानेर, कोटा, सीकर, उदयपुर सहित अन्य शहरों में लोग दिन में बाहर निकलने से कतराते रहे। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है।

अधिकतम - तापमान
बाड़मेर - 45.6
जैसलमेर - 45.0
बीकानेर - 43.3
चित्तौड़गढ़ - 43.3
जोधपुर - 43.0
कोटा - 42.4
चूरू - 42.4
जालोर - 42.0
श्रीगंगानगर - 41.7
भीलवाड़ा - 40.6
अजमेर - 40.8
जयपुर - 40.7
(डिग्री सेल्सियस में)

Published on:
07 Apr 2025 07:43 am
Also Read
View All

अगली खबर