जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, 60 मिनट में राजस्थान के इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि आने वाले 60 मिनट में राजस्थान के इन 5 जिलों में बारिश की संभावना है। जानें 25 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम।

2 min read
फाइल फोटो पत्रिका

Weather Update : राजस्थान में मानसून पूरे शबाब पर है। पर अभी कुछ धीमा पड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने आज 24 जुलाई को 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 60 मिनट में राजस्थान के इन 5 जिलों में बारिश की संभावना है। इसके तहत धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ शामिल हैं। इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 20-30 KMPH गति से हवा चलने की भी संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है। साथ ही 25 जुलाई को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के लिए खुशखबर लेकर आया मानसून, प्रदेश के ज्यादातर बड़े बांध 90 फीसदी तक भरे

सर्वाधिक बारिश अटरू में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम व कही-कही भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश अटरू (बारां ) में 89.0 मिमी. दर्ज हुई है।

26 जुलाई के बाद जयपुर में भारी बारिश की संभावना

जयपुर में बुधवार को कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर चला। शहर में सुबह कुछ देर के लिए बारिश हुई। इसके बाद दोपहर में फिर बारिश का सिलसिला चला। इस दौरान सांगानेर एयरपोर्ट पर 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार 26 जुलाई के बाद जयपुर में भारी बारिश की संभावना है। इससे पहले हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना बनी हुई है।

पूर्वी राजस्थान में फिर से शुरू होगा भारी बारिश का दौर

वहीं पूर्वी राजस्थान में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी हल्की-मध्यम बारिश का दौर चला। सबसे अधिक बारिश बीते 24 घंटे में पिलानी में 136 (५.५ इंच) और अलवर में 99 (४ इंच) मिलीमीटर दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें

भरतपुर में अब घर के लिए जमीन खरीदना महंगा, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने बढ़ाई कीमतें

Published on:
24 Jul 2025 02:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर