Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि आज 3 फरवरी को राजस्थान के 5 संभाग में बारिश होने की संभावना है। जानें कल 4 फरवरी कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update : राजस्थान में आज सोमवार से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से आसमान में बादल छा सकते हैं और तीन और चार फरवरी को प्रदेश के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना हो सकती है। मौसम विभाग का Prediction है कि आज 3 फरवरी को राजस्थान के 5 संभाग में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का Prediction है कि आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश की संभवाना जताई गई है। वहीं 4 फरवरी को भी मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी से प्रदेश में फिर से ठंडक बढ़ेगी और उत्तर से आने वाली ठंडी हवा से तापमान में गिरावट होने की संभावना है। वहीं जयपुर में आज मौसम ठंडा है। रात से तेज ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। यह हवाएं सुबह भी जारी है। जिस वजह से ठंड बढ़ गई है।
जयपुर में सोमवार सुबह 8 बजे का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वैसे मौसम विभाग के आंकड़ें बता रहे हैं कि सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वैसे आकाश में बादल बार बार आकर चले जा रहे हैं।