Weather Update : मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार राजस्थान में मानसून की ट्रफ लाइन शिफ्ट होकर अमृतसर, चड़ीगढ़ चली गई है। अब राजस्थान में 16 जुलाई से इन 2 संभागों में भारी बारिश होने की संभावना है।
Weather Update :राजस्थान में 12 जुलाई से मानसून हल्का पड़ गया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में मानसून की ट्रफ लाइन शिफ्ट होकर अमृतसर-चड़ीगढ़ चली गई है। इस वजह से प्रदेश में करीब मानसून कमजोर पड़ने की संभावना है। 16 जुलाई से एक बार फिर से राजस्थान की जनता के लिए खुशखबर होगी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन दोबारा मध्य भारत की तरफ शिफ्ट होने की संभावना है। बस इसी के साथ राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव होगा। फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 16 जुलाई से राजस्थान के 2 संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज 12 जुलाई को श्रीगंगानगर, झुंझुनू, सीकर, हनुमानगढ़, चूरू व झालावाड़ जिलों के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं 30 से 50 KMPH रफ्तार से चलेंगी।
यह भी पढ़ें -
इसके अलावा भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर, जयपुर शहर, बारां, बीकानेर, अजमेर जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 20-30 KMPH रहेगी।
जयपुर में गुरुवार शाम तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान हवा की रफ्तार 48 किमी प्रतिघंटा रही। जयपुर में सांगानेर एयरपोर्ट पर रात साढ़े आठ बजे तक 19.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई। सर्वाधिक बारिश टोंक के नागरफोर्ट में 66 मिमी और जालोर के आहोर में 47 मिमी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें -