Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि मकर संक्रांति से पहले राजस्थान का मौसम बदलेगा, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जानें 8-9-10-11 जनवरी को राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा।
Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि मकर संक्रांति से पहले राजस्थान का मौसम बदलेगा, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राजस्थान का मौसम 8-9-10-11 जनवरी को कैसा रहेगा। इस पर जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने बताया कि 11 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। प्रदेश में कहीं-कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर कोल्ड डे दर्ज किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जवाई बांध (पाली) में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस नागौर में दर्ज किया गया।