
Winter Holiday : जाड़े से छूट रही धूजणी के दृष्टिगत राजस्थान के हनुमानगढ़ में सभी निजी व राजकीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि कक्षा 1 से 8 तक का ही अवकाश बढ़ा है। कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कक्षाओं का नियमित रूप से संचालन होगा।
डीईओ माध्यमिक मुख्यालय हंसराज जाजेवाल ने बताया कि अवकाश केवल विद्यार्थियों का रहेगा। विद्यालय के तमाम स्टाफ की ड्यूटी यथावत रहेगी। उक्त अवधि में यदि कोई विद्यालय कक्षा एक से आठ तक का संचालन करता मिला तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश पांच जनवरी तक ही था। छह जनवरी को गुरुगोविन्द सिंह जयंती का अवकाश घोषित था। ऐसे में सात जनवरी को स्कूल खुलने थे जो अब 13 जनवरी को खुलेंगे।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Updated on:
07 Jan 2025 04:24 pm
Published on:
07 Jan 2025 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
