Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से कब मिलेगी राहत? जानें मौसम विभाग का नया Prediction क्या है?
Weather Update : राजस्थान के कुछ जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तो कुछ जिलों में मौसम बदल रहा है। ठंड से राजस्थान की जनता परेशान हो गई है। अब सवाल है कि राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग का नया Prediction है कि 4 जनवरी, 5 जनवरी, 6 जनवरी को पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम शुष्क रहने की वजह से कोहरा और शीतलहर को लेकर विभाग ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। जनवरी के दूसरे हफ्ते में सर्दी एक बार फिर अपना प्रभाव दिखाएंगी। 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार 5 जनवरी से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। विभाग ने 5 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार कड़ाके की सर्दी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान का मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस वनस्थली (टोंक) में दर्ज किया गया।
1- पर्याप्त मात्रा में गरम कपड़े पहनें। नियमित रूप से गरम पेय पीते रहें।
2- शीतलहर के समय चुस्त कपड़े न पहनें, यह रक्त प्रवाह को कम करता है।
3- शीतलहर के समय जितना संभव हो सके, घर में रहें।